उत्तराखंड के चमोली में बारिश से जिंदगी बेहाल हो गई है. यहां भारी बारिश के चलते एक मकान चंद सेकेंड में धराशाई हो गया. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगा है. यहां लगातार बारिश से कई मकान और दुकान बह गए और कई खतरे की जद में हैं. यहां अलकनंदा नदी उफान पर है और लोगों के लिए लगातार मुसीबत खड़ी हो रही है.
In Chamoli Uttarakhand, heavy rain derails normal lives. Due to heavy rain, a house came down falling in seconds. Few people are feared to trap under the debris. The administration has started the rescue operation. Watch video for more detailed information.