scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: शहर में मगरमच्छ की एंट्री

लंच ब्रेक: शहर में मगरमच्छ की एंट्री

वडोदरा में बाढ़ से लोग बेहाल हैं. तभी शहर में मगरमच्छों की एंट्री हो गई. मतलब डर सिर्फ डूबने का नहीं है, मगमच्छ का शिकार हो जाने का भी है, तेज़ धारा में बह रहे वड़ोदरा वालों की सांस हलक में अटकी है. इन तस्वीरों को देखिए, और खौफ का अंदाज़ा लगाइए. सामने सैलाब हो जो सबकुछ बहा ले जाने के लिए बेताब हो, और उसी वक्त मगरमच्छ दिख जाए. देखिए कैसे पानी में आए मगरमच्छ ने एकाएक कुत्ते पर वार कर दिया. अब तक चार मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं, बाकी को पकड़ने के लिए अलग टीम बुलाई गई है.

Vadodara along with other cities in Gujarat witnessed heavy rains on Wednesday. While the rains brought relief from the scorching summer heat, it also got floods and water logging along. The roads of Vadodara and nearby cities are completely under water. To make it worse, a large number of crocodiles have entered the city, creating havoc. In videos that are being shared online, crocodiles can be seen roaming the streets which resemble streams now. We came across a gut-wrenching video that shows the exact situation in Vadodara at the moment.

Advertisement
Advertisement