मध्य प्रदेश में सत्ता का संकट गहराता जा रहा है. शिवराज बीजेपी विधायकों के साथ बस में सवार होकर राजभवन पहुंचे. शिवराज अपने साथ 107 विधायकों की लिस्ट लेकर पहुंचे हैं. इससे पहले 26 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है और शिवराज की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के राजभवन पहुंचने से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे राज्यपाल से अच्छे संबंध हैं, हमने राजनीति पर कोई बात नहीं की. देखें लंच ब्रेक.