लंच ब्रेक में खास खबरों में देखिए, मध्य प्रदेश के रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में मान्यता है कि यहां जो कुछ भी माता लक्ष्मी को भेंट स्वरूप चढ़ाया जाता है वो साल के अंत में दोगुना हो जाता है. दीवाली के मौके पर भक्त करोड़ों के गहने- जेवरात और नोटों लेकर यहां आते हैं और इन्हें मंदिर में रख लिया जाता है. बकायदा इसकी एंट्री भी की जाती है और टोकन दे दिया जाता है. भाई दूज के बाद टोकन वापस देने पर इसे वापस भी लिया जा सकता है. इन्हीं नोटों और आभूषणों से मंदिर की भव्य सजावट की गई है.. मंदिर की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. लोगों का दावा है कि पिछले साल सजावट में 100 करोड़ की कीमत के धनराशि और हीरे- जवाहरात से सजावट की गई थी.
Ratlam Shri Mahalaxmiji Mandir has got very unique features of faith of devotees as on the occasion of Dipawali they hand over their valuables to the Pujari for keeping in the Garbh Grih of the Mandir with the belief that it is very auspicious. In view of this faith of the devotees of keeping valuables high security arrangements are made by the administration and police. This temple is situated very close to Manek Chowk police station also. The activities of keeping the valuables have commenced in the temple and this will speed up from Dhanteras to Dipawali.