scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: बागी हुए एकनाथ शिंदे, खतरे में आई उद्धव सरकार

Maharashtra Political Crisis: बागी हुए एकनाथ शिंदे, खतरे में आई उद्धव सरकार

मुंबई से दिल्ली तक सरगर्मी थी. एनसीपी, कांग्रेस सबको सरकार खतरे में नज़र आने लगी थी. तब तक कांग्रेस-एनसीपी की बात हो चुकी थी. तय हुआ कि संकट शिवसेना के सिर है, वही फैसला करे. शरद पवार ने कहा कि उद्धव बैठक कर रहे हैं, शाम तक कुछ फैसला होगा तो बताया जाएगा. लेकिन साथ ही पवार ने बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप भी लगाया. लेकिन बीजेपी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. कहती है अभी कोई जल्दबाजी नहीं. हालांकि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पूरी जल्दबाजी में दिखी. दोपहर होते होते खबर आई कि एकनाथ शिंदे को मनाने मिलिंद नार्वेकर और सांसद राजन विचारे भेजे गए हैं. तब तक बीजेपी विधायक संजय कुटे सूरत के ली मरीडियन होटल पहुंच भी गए.

26 MLAs of Uddhav Thackeray rebelled today under the leadership of Eknath Shinde. Sharad Pawar said that Uddhav is holding a meeting, and the decision is taken by evening. Pawar also accused the BJP of trying to topple the government. Eknath Shinde left Mumbai and reached Surat.

Advertisement
Advertisement