scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट का खाका तैयार, देखें किन-किन का नाम शामिल

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट का खाका तैयार, देखें किन-किन का नाम शामिल

महाराष्ट्र में अब नई सरकार कब और कैसे बनेगी यह सवाल सबके सामने है. खबरों के मुताबिक, 48 घंटे में महाराष्ट्र के नए सीएम को शपथ दिलाई जा सकती है. इस दौड़ में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बन सकते हैं. इस बीच सूत्रों के मुताबिक 12 बागी विधायकों को मंत्री का पद मिल सकता है. शिंदे आज मुंबई आने वाले हैं. शिंदे राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी दे सकते हैं.

A day after Uddhav Thackeray resigned as the CM of Maharashtra, sources said BJP leader and former CM Devendra Fadnavis will replace him on Friday, July 1. Eknath Shinde, who led the Shiv Sena rebellion, is likely to take charge as Fadnavis’s deputy in the new government.

Advertisement
Advertisement