म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया जिसका असर थाईलैंड तक महसूस किया गया. दो बड़े झटके 12 मिनट के अंतराल में आए. कई ऊंची इमारतें धराशायी हो गईं और सड़कों में दरारें आ गईं. बैंकॉक में मेट्रो और रेल सेवाएं रोक दी गईं. सुनामी की आशंका भी जताई जा रही है. हताहतों की संख्या का अभी आकलन नहीं हो पाया है. देखें लंच ब्रेक.