मेरठ हत्याकांड में 'काला जादू' का एंगल सामने आया है. मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मार दिया. अब सामने आ रहा है कि - उसका प्रेमी मां के गुजरने के बाद से ही सदमे में था. अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के जाल में जकड़ा हुआ था. इसी अंधविश्वास ने उसे ना सिर्फ मुस्कान के करीब लाया बल्कि कातिल तक बना दिया. देखें लंच ब्रेक.