महू में 9 मार्च की रात जो हिंसा हुई उसकी साजिश के तार जुड़ने लगे हैं. इस मामले में खुलासे हुए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं. पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि भारतीय टीम की जीत के जश्न के बाद हिंसा की साजिश उससे पहले ही रची जा चुकी थी. उपद्रवी तैयार थे, बस उन्हें मौके का इंतजार था. देखें 'लंच ब्रेक'.