scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया सितारा, मिथुन लगाएंगे बीजेपी का बेड़ा पार!

पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया सितारा, मिथुन लगाएंगे बीजेपी का बेड़ा पार!

फिल्म अग्निपथ से सबका दिल जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती अब सियासी अग्निपथ पर चल पड़े हैं. बीजेपी में एंट्री के साथ ही उन्हें इसका अहसास भी होने लगा है. टीएमसी ने उन्हें बाहरी बताकर हमला बोला तो उनके बार-बार दल बदलने पर भी सवाल उठाए. सवाल उठता है कि क्या मिथुन के बहाने फिर से बंगाली और बाहरी का मुद्दा तूल पकड़ने वाला है. कोलकाता के विशाल ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मिथुन चकवर्ती ने बीजेपी का दामन थामा. तब एक बार फिर उन्होंने बंगाली गर्व का उल्लेख किया. लेकिन उन्होंने बंगाली पहचान एक विस्तार भी दे दिया ये कहकर कि बंगाल में रहने वाला सभी बंगाली है. मिथुन ने बंगाल के गरीबों, बेसहारों के लिए लड़ने का शंखनाद कर दिया लेकिन टीएमसी ने उनकी पहचान पर ही सवाल खड़े कर दिए. टीएमसी ने उन्हें बंगाली मानने से ही इनकार दिया. देखें लंच ब्रेक.

Advertisement
Advertisement