scorecardresearch
 
Advertisement

Cabinet Expansion से पहले कुछ मंत्रियों का इस्तीफा, इनका होगा प्रमोशन, देखें

Cabinet Expansion से पहले कुछ मंत्रियों का इस्तीफा, इनका होगा प्रमोशन, देखें

मोदी मंत्रीमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा. आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज होने वाले विस्तार में 20 से ज्यादा नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. विस्तार को लेकर सुबह से पीएम आवास में हलचल तेज है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम आवास पहुंच गए हैं. आज शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी पीएम आवास पहुंचे हैं. इस बीच शिक्षा मंत्री निशंक को हटा दिया गया. देखें

Prime Minister Narendra Modi is set to reshuffle his council of ministers for the first time since returning to power with a thumping mandate in 2019. A final announcement in this regard will be done at 6 pm today. Over 20 Ministers will be inducted. According to latest development, cabinet ministers resigns ahead of Cabinet expansion. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement