मुंबई में आज जमकर बादल बरसे हैं. फिलहाल बारिश रुकी हुई है लेकिन बारिश अपने पीछे आफत छोड़ गई है. बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. जलभराव की वजह से बेस्ट को आठ जगह रूट डायवर्जन करना पड़ा. बारिश की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. चाहे मेन लाइन हो या हार्बर लाइन, बारिश का असर दोनों लाइनों पर पड़ा है. मौसम विभाग ने शाम चार बजकर दस मिनट पर चार मीटर तक हाईटाइड का अनुमान जताया है. देखें
The Indian Meteorological Department (IMD) has forecast a very rainy week ahead for Mumbaikars. The weather agency has issued a yellow alert for Mumbai and Thane districts predicting heavy rains at isolated places till Friday.