सुशांत केस में आज ताबड़तोड़ एक्शन का दिन है. सुबह सुबह रिया और सैमुअल के घर छापेमारी के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम शोविक और सैमुअल पर सवालों की बौछार कर रही है. ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल हो रहे हैं. दोनों का सामना ड्रग तस्कर के आरोपियों से कराया जाएगा. NCB ने रिया का पुराना मोबाइल और शोविक का लैपटॉप भी जब्त किया है. देखें लंच ब्रेक.