एनटीए ने जेईई और नीट एग्जाम कराने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इन दोनों एग्जाम को हरी झंडी दे दी है. जबकि कांग्रेस समेत शिवसेना और टीएमसी छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए एग्जाम स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. एनटीए के इसी फैसले के खिलाफ आज यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. लंच ब्रेक में देखें यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन.