scorecardresearch
 
Advertisement

भयावह है निसर्ग तूफान, गुजरात के तटीय इलाकों पर दिखा सकता है असर

भयावह है निसर्ग तूफान, गुजरात के तटीय इलाकों पर दिखा सकता है असर

महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान तेजी से अपनी ताकत दिखाने पर तुला है. अलीबाग और फिर मुंबई तक की दूरी तेजी से घटती जा रही है. खबरों के हिसाब से तूफान की रफ्तार सौ किलोमीटर के करीब है और ये दोपहर बाद किसी भी वक्त अलीबाग से टकरा सकता है. हालात को देखते हुए एनडीआरएफ टीम तैनात है. उडाने रद्द की गई हैं और ट्रेनों के रुट बदले गए हैं. इस वक्त अलीबाग के संमदर में तेज हवाओं के साथ लहरें उठ रही हैं. हवाओं की रफ्तार को देखते हुए लोगों को दूसरे जगहों पर शिफ्ट किया गया है. मुंबई में भी समंदर किनारे से लोगों को दूर कर दिया गया है. गुजरात में तटीय इलाकों में तूफान असर दिखा सकता है.

Advertisement
Advertisement