पाकिस्तान में चुनाव परिणाम आए एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गया है कि लेकिन अभी तक वहां सरकार बनी है. इस बीच इमरान खान के समर्थक पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनावों में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है. पाकिस्तान मीडिया भी खुलकर कह रहा है कि पाकिस्तान में मार्शल लॉ लग जाएगा. अगर इमरान खान को दरकिनार करके सरकार बन भी जाती है तो सरकार टिकाऊ नहीं होगी.