पाकिस्तान का आतंकवाद प्रेम एक बार फिर बेनकाब हआ है. एक बार फिर सामने आया है पाकिस्तान का दोहरा चेहरा. पाकिस्तान के दिल में किस तरह आतंकवादियों के लिए प्यार पलता है, एक बार फिर वो दुनिया के सामने आ गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर हमला करने वाले अलकायदा के खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया है. देखें लंच ब्रेक.