राज्यसभा में प्रतिपक्ष के रवैये पर निंदा प्रस्ताव पेश लाया गया. सदन के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष के व्यवहार पर आज निंदा प्रस्ताव लाया. राज्यसभा में आज फिर हंगामा मचा. विपक्ष ने नहीं बोलने देने का आरोप लगाकर वॉकआउट किया. जया बच्चन और धनखड के बीच जुबानी जंग की आवाज गूंजती रही. देखें 'लंच ब्रेक'.