प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने पर एम्स जाकर टीका लगवाया. साथ ही देशवासियों को कोरोना वैक्सीन के पूरी तरह से सुरक्षित होने का संदेश दिया. उनके इस कदम की लोगों के द्वारा काफी तारीफ भी की जा रही है. लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री के इस कदम पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कोई भी कदम राजनीतिकरण और प्रचार के लिए नहीं उठाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा लोगों की सेहत के लिए कोई भी व्यवस्था आती है, हम उसका स्वागत करते हैं. देखें वीडियो.