दिल्ली में कल चुनावी नतीजों का दिन है और आज जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. लड़ाई इस पर हो रही है कि क्या AAP के उम्मीदवारों को वाकई में 15 करोड रुपये रिश्वत की पेशकश की गई. अब इस पर जबरदस्त एक्शन हो रहा है. AAP के आरोपों के बाद BJP ने एलजी से आरोप की जांच कराने को कहा है. देखें लंच ब्रेक.