दिल्ली के मंगोलपुरी में बुधवार रात रिंकू शर्मा नामक एक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद मंगोलपुरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन ये मामला अब सियासी और धार्मिक रंग लेने लगा है. रिंकू शर्मा बीजेपी और संघ से जुड़े थे, लिहाजा बीजेपी और इससे जुड़े लोग और संगठन इस विवाद में कूद पड़े हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी मामले पर ट्वीट किया और लिखा - रिंकु शर्मा जय श्री राम. विश्व हिंदू परिषद ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वीएचपी के मुताबिक कुछ लोग जिस तरह से धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, रिंकू की हत्या उसी जहर का परिणाम है.