पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होने हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है, बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. पंजाब में जहां बीजेपी ने नवा पंजाब का नारा दिया तो चरणजीत सिंह चन्नी अपने यूपी बिहार वाले बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए है. राज्य में आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ उतर रही है. सियासी बयानबाजी के बीच आजतक की एक टीम पंजाब की जनता का मूड समझने के लिए पहुंच गई है अमृतसर. देखें अमृतसर की जनता का क्या है चुनावी मूड.
Punjab is going for polls on February 20. As the polling day is inching closer, political parties are leaving no stone unturned to woo the voters. To know the political mood of voters, a team of AajTak has reached Amritsar. Watch the ground report.