scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Protest over Rahul ED Enquiry: राहुल के समर्थन में उग्र प्रदर्शन, दिल्ली में ईडी दफ्तर के बाहर जले टायर

Congress Protest over Rahul ED Enquiry: राहुल के समर्थन में उग्र प्रदर्शन, दिल्ली में ईडी दफ्तर के बाहर जले टायर

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ हो रही है. राहुल गांधी से पिछले दो दिनों में ईडी लगभग 18 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, इसमें राहुल ने कई सवालों के जवाब दिये हैं. राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. दोनों दिन राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था. ईडी ऑफिस के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया, यहां कार्यकर्ताओं ने टायरों को आग लगा दी है. कार्यकर्ता बोले कि हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती. कांग्रेस ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभी तक 150 लोगों को हिरासत में लिया है. देखें ये एपिसोड.

Rahul Gandhi was summoned again for interrogation in the National Herald case. In the last two days, the ED has questioned Rahul Gandhi for about 18 hours, in which Rahul has answered many questions. Congress is continuously raising its voice against the ED notice to Rahul Gandhi. Congress has demonstrated in support of Rahul on both the days. During this, hundreds of activists were also taken into custody. Congress workers protested near the ED office, where the workers set the tyres on fire. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement