scorecardresearch
 
Advertisement

कम नहीं हो रहीं लापरवाहियां! Rajasthan में मिले Corona के Kappa Variant के 11 मरीज

कम नहीं हो रहीं लापरवाहियां! Rajasthan में मिले Corona के Kappa Variant के 11 मरीज

डेल्टा गया नहीं और कप्पा आ गया. राजस्थान में कोरोना के कप्पा वैरिएंट के 11 मरीज मिले हैं. लापरवाहियों की वजह से कोरोना वायरस को फैलने का रास्ता मिल रहा है. इन्हीं लापरवाहियों के आरोप में पुणे में एक दुल्हन को शादी के तुरंत बाद मुकदमे में उलझना पड़ गया. वहीं, कप्पा वैरिएंट के खतरे और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश एक अहम बहस में उलझा है कि कांवड़ यात्रा हो या ना हो क्योंकि यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को इजाजत दे दी है. तीसरी लहर की चेतावनी लगातार दी जा रही है लेकिन लोग हैं कि संभलने को तैयार नहीं. अब सरकार भी कहने लगी है कि कोरोना संबंधी चेतावनी को मौसम समाचार मत समझो. देखें

Eleven cases of the Kappa variant of Covid-19 have been detected in Rajasthan, state Health Minister Raghu Sharma said on Tuesday. Sharma said out of the 11 patients, four are from Alwar and Jaipur each, two from Barmer and one is from Bhilwara. While the IGIB lab in Delhi confirmed the presence of the Kappa variant in nine samples through genome sequencing, the rest two samples were confirmed by SMS Medical College and Hospital in Jaipur.

Advertisement
Advertisement