आज ईडी की पूछताछ में सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने अहम खुलासा किया. सूत्रों के मुताबिक श्रुति ने बताया कि सुशांत की जिंदगी में आने के बाद रिया ही सुशांत के बारे में अहम फैसले कर रही थी. श्रुति के मुताबिक सुशांत के पैसे के लेनदेन के फैसले भी श्रुति कर रही थी. इसी साल फरवरी के बाद से श्रुति मैनेजर पद से हट गई. आरोप है कि रिया ने दिशा को मैनेजर बनवा दिया था. इस बीच ईडी ने सख्ती करते हुए रिया उसके भाई शोविक और पिता के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. देखें लंच ब्रेक.