48 घंटे पहले रूस के आसमान से दुनिया ने एक विमान को गिरते हुए देखा जो शोलों में बदल गया. लेकिन सवाल ये है कि उस विमान में क्या वाकई पुतिन के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले वैगनर ग्रुप प्रमुख प्रिगोझिन भी थे. क्योंकि इस हादसे के 48 घंटे बाद अब सस्पेंस के बादल नज़र आ रहे हैं.