संदेशखाली में आरोपी शेख शाहजहां के खिलाफ लोगों का गुस्सा फिर भड़का, गांववालों ने लापता शेख शाहजहां के मछलीपालन तालाब किनारे बने गार्ड रूम में आगज़नी की. भारी संख्या में जमा होकर गांववालों ने खुल कर अपनी नाराजगी जताई . ग्रामीणों का आरोप है कि शेख शाहजहाँ के भाई शिराजुद्दीन ने उनकी 142 बीघा ज़मीन हड़प ली है. मौके पर पहुँची पुलिस ने गांववालों को समझा बुझा कर शांत रखा है.