scorecardresearch
 
Advertisement

Shrikant Tyagi: नोएडा में गालीबाज नेता और सोसाइटी में तमाशा! देखिए लंच ब्रेक

Shrikant Tyagi: नोएडा में गालीबाज नेता और सोसाइटी में तमाशा! देखिए लंच ब्रेक

नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए यूपी सरकार ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. सोमवार को सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स सोसाइटी में आरोपी का अवैध निर्माण गिरा दिया गया और अब उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. फरार आरोपी की तलाश में अब पुलिस टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगा दिया गया है. सर्चिंग में पता चला है कि हरिद्वार में कुछ देर के लिए श्रीकांत का फोन ऑन हुआ था, फिर बंद हो गया. अब पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. नेहा बाथम के साथ देखिए लंच ब्रेक में कवरेज.

Shrikant Tyagi Abused Woman: On Monday, the illegal construction of the accused was demolished in Omaxe Society located in Sector-93 and now a reward of 25 thousand rupees has also been announced for him. Apart from the police teams, the Special Task Force has also been deployed in search of the absconding accused. Watch coverage on lunch break with Neha Batham.

Advertisement
Advertisement