scorecardresearch
 
Advertisement

Sonia Gandhi’s ED questioning: सोनिया गांधी से पूछताछ पर भड़के कांग्रेस के नेता, जताया विरोध, देखें लंच ब्रेक

Sonia Gandhi’s ED questioning: सोनिया गांधी से पूछताछ पर भड़के कांग्रेस के नेता, जताया विरोध, देखें लंच ब्रेक

Sonia Gandhi’s ED questioning: सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ के विरोध में दिल्ली में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ईडी ने आज सोनिया गांधी को तीसरे दौर की बातचीत के लिए तलब किया है. मंगलवार को ईडी के सोनिया गांधी को दूसरे दौर की बातचीत के लिए बुलाया था, जिसमें सोनिया से कई अहम सवाल पूछे गए. मंगलवार को प्रियंका गांधी अपनी मां यानी सोनिया का साथ ईडी दफ्तर में मौजूद थीं और आज भी वे उनके साथ ईडी के दफ्तर गईं हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि सुबह से ही राहुल गांधी दिखाई नहीं दिए. नेहा बाथम के साथ देखें लंच ब्रेक.

ED has called Congress President Sonia Gandhi on Wednesday for the third round of talk. Today also Priyanka Gandhi was present with her. While on the other congress workers are continuously protesting in support of Sonia Gandhi. Watch Lunch Break.

Advertisement
Advertisement