scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Jahangirpuri Violence मामले में कौन है मुख्य आरोपी अंसार? देखें लंच ब्रेक

Delhi Jahangirpuri Violence मामले में कौन है मुख्य आरोपी अंसार? देखें लंच ब्रेक

अंसार वो नाम जिसका नाम दिल्ली हिंसा में सबसे ज्यादा सुना गया. अंसार को मुख्य आरोपी के तौर पर देखा गया और अब पुलिस उसे वो तमाम राज उगलवाने की कोशिश कर रही है जो साजिश की तह तक पहुंचा सके. अबतक 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट चुकी है जो अबतक कानून के शिकंजे से बाहर हैं. अंसार को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उसकी कुंडली खंगाली तो खुलासा हुआ कि वो इलाके का हिस्ट्रीशीटर है. 20 फरवरी 2009 को दिल्ली पुलिस ने अंसार का डोजियर तैयार किया था. आजतक की टीम अंसार के गांव भी पहुंची. देखें लंच ब्रेक.

Ansar is the main accused of Jahangirpuri violence. The police are questioning him to get to the bottom of the conspiracy. In the police inquiry, it was revealed that Ansar is a history-sheeter of the area. Aaj Tak's team also reached Ansar's village. Watch lunch break.

Advertisement
Advertisement