तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने एसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया. संजय को पुलिस ने उनके आवास से हिरासत में लिया था. पुलिस के संजय के घर पहुंचते ही उनके समर्थक जुट गए और पुलिस को रोकने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. देखें लंच ब्रेक.
Telangana BJP president Bandi Sanjay was arrested by the police in the SSC paper leak case. Meanwhile, Bandi Sanjay's supporters gathered at his house and created ruckus. Watch Lunch Break.