आज शाम सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश आ सकता है. कोर्ट ने किसान आंदोलन मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि संभव हुआ तो टुकड़ों में फैसला देंगे. आज कोर्ट में केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगी. कोर्ट ने कहा कि किसानों पर केंद्र सरकार की अब तक की कोशिशों से कोर्ट निराश है. कोर्ट ने पूछा कि जब किसानों के लिए कुछ नहीं कर सकते तो नए कानून को होल्ड क्यों नहीं करते, अगर आप होल्ड नहीं करेंगे तो हम कर देंगे. देखें लंच ब्रेक.