बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्कवाती तूफान निवार आज शांम किसी भी वक्त तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज शाम 5.30 से पहले 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है. इससे देरी हुई तो तूफान कमजोर पड़ेगा और लोगों को राहत मिलेगी. तमिलनाडु- आंध्र- पुडुचेरी के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. चेन्नई में कुछ फ्लाइट रद्द की गई है. देखें लंच ब्रेक.