चक्रवाती तूफान Tauktae के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर तबाही हुई. मुंबई के पास अरब सागर में नाव P305 फंस जाने के बाद भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन चलाया. तमाम कोशिशों के बाद कुल 184 लोगों को बचाया गया, लेकिन 14 शवों को भी बरामद किया गया. जो लोग बार्ज पर फंस गए थे, उन्होंने अपनी जुबानी इस पूरे मंजर की कहानी बताई. बता दें कि सोमवार को ही समुद्री इलाके में चक्रवाती तूफान Tauktae का असर दिखना शुरू हो गया था. इसी के बाद से समुद्र में काम कर रहे लोगों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी था और भारतीय नेवी ने कमान संभाल ली थी.