एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन एक एक कर बड़े राज खोल रहा है. ये वीडियो असद के मोबाइल फोन से पुलिस को मिला है. वीडियो में तारीख 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है. वीडियो में एक शख्स को बुरी तरह से पीटा जा रहा है. वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है जहां असद रहता था.
The mobile phone of Atiq's son Asad is revealing big secrets. Police got this video from Asad's mobile phone in which it can be seen that a person is being beaten badly. Reportedly, the video is of a flat in Lucknow where Asad used to live.