scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: इलेक्ट्रिसिटी, कानून व्यवस्था का कैसा है हाल, देखें क्या कहती है सहारनपुर की जनता

UP Election: इलेक्ट्रिसिटी, कानून व्यवस्था का कैसा है हाल, देखें क्या कहती है सहारनपुर की जनता

सहारनपुर का लकड़ी का सामान फेमस है, पिंडी के छोले भटूरे मशहूर हैं. आज तक की रिपोर्टर और एंकर नेहा बाथम पहुंची सहारनपुर और जाना वहां की जनता के दिल में कौन है, सीएम योगी या अखिलेश यादव या कोई और. उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाले हैं और पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के पैंतरे अपना रही हैं. लेकिन ये जनता है, ये सब जानती है. पब्लिक को अखिलेश यादव की सपा सरकार का भी कार्यकाल याद है और मायावती की बसपा सरकार का भी. सीएम योगी का कार्यकाल तो सबके सामने ही है. लोगों की पसंद की बात करें तो जनता जो ग्रुप में बंट गई है, एक तरफ वो हैं जो अखिलेश के समर्थन में हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि आगामी चुनाव में सपा सरकार वापस आएगी. दूसरी तरफ हैं सीएम योगी और पीएम मोदी के फैन जो 2022 में इतिहास दोहराते हुए देखना चाहते हैं.

Aaj Tak reporter and anchor Neha Batham reached Saharanpur to know who is in the heart of the people there, CM Yogi or Akhilesh Yadav or anyone else. Political parties are trying everything to woo the voters. But the public knows everything, it remembers everything. The public remembers the tenure of the SP government as well as the BSP government. The tenure of CM Yogi is in front of everyone. Watch this report from Saharanpur.

Advertisement
Advertisement