कानपुर के संजीत यादव हत्याकांड मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अपर्णा गुप्ता और डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत 4 अफसरों को सस्पेंड किया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या के मामले में अब हलचल तेज हो गई है. लैब टेक्नीशियन के परिजनों ने कहा कि मोटी रकम देने के बाद भी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस पर अपहर्ताओं को फिरौती दिलाने के बाद भी पीड़ित को छुड़ा नहीं पाने का आरोप. वहीं अपहरणकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पैसे नहीं लिए हैं.