उर्मिला की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प तनाव का माहौल बन गया. उत्तर मुंबई कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं की झड़प हुई है. नारेबाजी लगा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मना किया. जिसे लेकर दोनों गुटों में झड़प हो गई. रैली के दौरान आम जनता में मोदी प्रेमियों ने लगाए मोदी मोदी के नारे. जिसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए.
Clashes broke out between Congress and BJP supporters during a public meeting of Congress candidate Urmila Matondkar in Mumbai. Reportedly, the clashes erupt after BJP supporters allegedly raised pro Modi slogans during the rally and did not stop even after repeated requests from Congress workers. Watch this video for more details.