scorecardresearch
 
Advertisement

Lunch Break: दुनिया में सबसे क्रूर रसिच यूनिट को यूक्रेन में तैनात करेंगे पुतिन?

Lunch Break: दुनिया में सबसे क्रूर रसिच यूनिट को यूक्रेन में तैनात करेंगे पुतिन?

पुतिन के खूंखार प्लान के खुलासे के बाद ना सिर्फ यूक्रेनियन सेना और लोग दहशत में हैं बल्कि दुनिया भी परेशान हो गई है. पुतिन का ये खूंखार प्लान है यूक्रेन में अपनी उस रसिच यूनिट को तैनात करने का जो दुनिया में सबसे खूंखार, बेरहम और क्रूर माने जाते हैं. ये इस बात के लिए कुख्यात हैं कि ये सिर्फ दुश्मन को जान से ही नहीं मारते हैं बल्कि उनके जिस्म के साथ बेहद क्रूर तरीकों से पेश आते हैं. इस यूनिट के सैनिक दुश्मन को मारने के बाद उनके जिस्म से नाक-कान और बाकी हिस्से काट कर अपने पास निशानी के तौर पर रख लेते हैं और फिर बड़े फख्र से एक दूसरे को तोहफे में देते हैं. देखें लंच ब्रेक.

Vladimir Putin is planning to deploy his Rasich unit in Ukraine which is considered to be the most dreaded, merciless, and cruel in the world. The soldiers of this unit, after killing the enemy, cut off their noses, ears, and other parts from their bodies and keep them as souvenier. Watch Lunch Break.

Advertisement
Advertisement