कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. इस पर 8 घंटे चर्चा होगी. विपक्ष ने बिज़नेस अडवाइजरी कमेटी की बैठक का बॉयकॉट किया है. जेडीयू और एलजेपी ने कुछ संशोधनों की मांग की है. ऐसे में विरोध के बीच क्या बिल पास हो पाएगा? देखिए लंचब्रेक.