गुजरात के साबरकांठा में जलस्तर इतना बढ़ गया कि एक शख्स की जान पर बन आई. पानी के तेज बहाव में वो शख्स बीचों-बीच फंस गया. जो शख्स उसे बचाने गया था, वो भी लहरों की आगोश में आ गया. जैसे-तैसे करके दोनों किनारे पहुंचे और उनकी जान बच गई. देखें ये एपिसोड.