मैं भाग्य हूं और आज बात प्रेम और नफरत की. आपस में प्रेम में रखोगे तो ये दुनिया खूबसूरत नजर आने लगेगी. प्रेम ही वो ताकत है, जिसके बल पर आप सभी पर जीत पा सकते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सिर्फ नफरत बोते और पालते हैं. ऐसे लोग एक बार प्रेम की गंगा में डुबकी लगाकर तो देखो, नफरत भूल जाओगे. इसलिए मैं कहता हूं कि हमेशा दूसरों की मदद करो और उनकी परेशानियों को समझो.