मैं भाग्य हूं, ये संसार मोतियों के सुंदर हार की तरह है जिसे बनाया है परमात्मा ने, वो जो इस सृष्टि को चलाता है. वही है जिसने इस संसार में रौशनी पैदा की है. उसी परमात्मा ने फिजा में खूबसूरत रंग भरे हैं, लेकिन कुछ लोग ईश्वर को ही नकार देते हैं. यह नासमझी नहीं तो और क्या है? देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.