मैं भाग्य हूं, आपकी तकदीर, आपका वर्तमान, आपका भविष्य. मैंने खदान से निकलते हुए सोने को देखा, उसमें चमक नहीं थी. वो सोने में तपा और चमकदार बन गया. ठीक उसी तरह जब आप भी, खुद को समय रूपी पत्थर के साथ कर्म के साथ घिसेंगे तो आपकी चमक भी दूर- दूर तक जरूर दिखेगी. देखें- ये पूरा वीडियो.