मैं भाग्य हूं, हर इंसान को ईश्वर ने कुछ शक्तियां दी हैं साथ ही उन शक्तियों के साथ मानवता के कल्याण की जिम्मेदारी भी दी है. पर काश हर इंसान अपनी शक्तियों का सही मूल्यांकन कर पाता और उनका इस्तेमाल सही दिशा और कर्म में लगा पाता. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.