हम अक्सर कहते हैं कि भाग्य को लिखने वाला ईश्वर होता है, लेकिन इंसान के कर्मों को इस पर सीधा प्रभाव पड़ता है. हमारे कर्मों की वजह से ही हमारी किस्मत खुलती है या बद्किस्मती आती है. इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करें.