कहते है कि योग्यता आपको सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाती है किंतु चरित्र आपको बनाए रखती है. आज हम आपको बताएंगे कि कर्म ही ज्ञान का सही प्रतिफल है. दरअसल जिसका जितना ज्ञान होता है वो उसी के अनुरूप प्रतिक्रिया देता है, मैं .ह नहीं कहता कि ज्ञान की कमी में कोई बुराई है. लेकिन कुछ नया ना सीखना और नई बातों की जानकारी ना होना बुरी बात है. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.