मैं भाग्य हूं, आपका साथी, आपका मार्गदर्शक. मैं हर रोज ही आता हूं ताकि आपके जीवन को सरल बना सकूं. आज मैं आपको बताउंगा कि क्रोध कैसे विनाश का कारक होता है. क्रोध इंसान की बुरी प्रवृति है. गुस्सा इंसान के स्वभाव का हिस्सा है. कई बार गुस्से में इंसान किसी को भी बुरा-भला बोल जाता है.