संसार में सबसे आसान काम है किसी में कमियां निकालना और सबसे कठिन काम है अपनी कमियों को पहचानना. संसार में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें दूसरों में कमियां निकालने में महारथ हासिल है लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो अपनी कमियां तलाश कर लेते हैं. जिस दिन आपने अपनी अंदर की कमियों को पहचान लिया, अपने अंदर को दोषों को दूर कर लिया उस दिन आपकी सच्ची जीत होगी. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.