जिसे आप अपने वर्तमान, भविष्य और बीते हुए कल के अच्छे बुरे होने का जिम्मेदार मानते है,आपका भला हुआ तो भाग्य और बुरा हुआ तो भी भाग्य, आप अपने जीवन के हर पल के लिए भाग्य को ही जिम्मेदार मानते हैं. पर सच तो ये है कि आपके जीवन में जो कुछ भी होता है, उसका जिम्मेदार सिर्फ आपके कर्म होते हैं. कर्म के साथ ही आप जीवन में जो कुछ भी बन पाते हैं, उसके पीछे आपके माता-पिता होते हैं. जब इंसान अपनी सफलता के आगे कभी-कभी ये भूल जाता है. आज इसी पर होगी बात और साथ ही मैं भाग्य हूं में जानेंगे आपकी राशियों का हाल.
If you think that your luck is responsible for your present, future and the past, if you think that luck is responsible for all goods and bad, but the fact is your Karma is responsible for all these things. Other than Karma, your parents are also responsible for all the things you achieve. We will tell you this in this episode. You will also get to know about your horoscope, watch Mai Bhagya Hoon.